New Tata Punch EV Price in India 2024:फीचर्स, वेरिएंट्स, कलर ऑप्शन और टाटा ACTI.EV Architecture की पूरी जानकारी

New Tata Punch EV Price in India 2024:इस कड़ाके की ठंड में टाटा ने आग लगा दी है Tata Punch EV को लॉच कर के। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टाटा की नई Tata Punch Electric Car के बारे में ।टाटा पंच ईवी बना है टाटा के एक्टिव प्लैटफॉर्म पे जो कि इनका एक प्योर ईवी प्लेटफॉर्म है और ये  इलेक्ट्रिक कार की मार्केट को बदल के रख देगा।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की टाटा पंच के हमें कौन से मॉडल देखने को मिलते हैं क्या-क्या वेरिएंट्स है ।

Tata Punch EV Varients

Tata Punch EV Varients According to Range

तो सबसे पहले यहां पे आपको दो मेन मॉडल देखने को मिलते हैं ।एक है लॉन्ग रेंज वाला और एक है मीडियम रेंज वाला। दोनों के नाम से ही पता लग रहा है की लॉन्ग रेंज में हमे ज्यादा रेंज मिलेगी बड़ी बैटरी पैक के साथ और मीडियमवाले में थोड़ी सी कम रेंज मिलेगी थोड़ा छोटा बैटरी पैक के साथ।

Tata Punch EV Varients According to Features 

और उसके बाद टाटा पंच में फीचर के अकॉर्डिंग यहां पे आपको पांच वेरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं सबसे पहला वेरिएंट है यहां पे Smart फिर है Smart+ ,Adventure, Empowered और Empowered+।

1.Tata Punch EV smart

पंच इलेक्ट्रिक व्हीकल का सबसे बेस वेरिएंट होगा मीडियम रेंज स्मार्ट पैक के साथ जिसके अंदर हमें देखने को मिलेंगे एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट डिजिटल डीआरएस,मल्टी मोड रीजन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम(ESP),6 एयर बैग,3.3 kWh का होम चार्ज और यहां पे हमे सिर्फ एक ही कलर मिलेगा जोकि होगा वाइट कलर।

2.Tata Punch EV Smart+

उसके बाद स्मार्ट प्लस आता है स्मार्ट प्लस में कोई भी चेंजेज अभी वेबसाइट पे नहीं दिखाए गए है होसक्ता है जब इनकी प्राइस आ जाएगी तब हमें पता लग जाएगा।

3.Tata Punch EV Adventure 

एडवेंचर में हमें क्या देखने को मिलता है,तो जितने भी फीचर थे स्मार्ट में वो सारे इसमें आएंगे लेकिन उसके ऊपर से हमें देखने को मिलेगा क्रूज कंट्रोल,फ्रंट फॉग लैंप विद कॉर्नरिंग ,7 इंच की इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले बाय हर्मन,एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल  कार प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंगब्रेके विथ ऑटो होल्ड, जेवेल्ड कण्ट्रोल नॉब, और सनरूफ का ऑप्शन मिल जाते हैं।

इसमें हमें चार कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है सीवीड ड्यूल टोन, डेटोना ग्रे ड्यूल टोन, फीयरलेस रेड ड्यूल टोन ,प्रिस्टिन वाइट ड्यूल टोन ।   

4.Tata Punch EV Empowered

एंपावर्ड के अंदर जो भी हमें एडवेंचर में देखने को मिलता है वो तो आएगा ही लेकिन उसके ऊपर से जो आएगा वो है कि 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स, एयर प्यूरीफायर आएगा विद ए क्यू आई  डिस्प्ले ,ऑटो फोल्ड ओ आर वी एम इसके अलावा 7 इंच के डिजिटल कॉकपिट, एसओएस फंक्शन, 10 इंच की इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और  सनरूफ के ऑप्शन तो अवेलेबल है ही।

कलर ऑप्शन यहां पे बढ़ के चार से पांच हो चुके हैं जो नया कलर ऐड हुआ है वो हुआ है एंपावर्ड ऑक्साइड ड्यूल टोन बाकी के चार कलर सेम है ।

5.Tata Punch EV Empowered+

और उसके बाद आता है इनका सबसे टॉप मॉडल जो कि है लॉन्ग रेंज वाला एंपावर्ड प्लस इसमें सारे फीचर भर-भर के आपको देखने को मिल जाते हैं ।

जो भी फीचर्स आपको एंपावर्ड में मिले थे सारे इसमें मिलेंगे ही उसके ऊपर ऐड हो जाएंगे 360 कैमरा,लेदरेट सीट्स,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 10 इंच का डिजिटल कॉकपिट और कलर यहां पे पांच है ही।

तो ये हो जाते हैं इनके पांच वेरिएंट इनके फीचर्स के अकॉर्डिंग लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे हैं जिने सिर्फ लॉन्ग रेंज में ही रखा गया है। 

Features Available only in Long Range Tata Punch EV Model

ऑटो होल्ड वाला फीचर लॉन्ग रेंज में देखने को मिलेगा इसके अलावा अगर आप फास्ट होम चार्जर चाहते हो तो भी आपको लॉन्ग रेंज वेरिएंट लेना पड़ेगा। मीडियम रेंज वाले में आपको 3.3 kWh  का होम चार्जर मिलता है जबकि लॉन्ग रेंज वाले में आपको 7.2 kWh का चार्जर एज अ ऑप्शनल मिल जाता है ज्यादा पैसे देके आप ले सकते हो।

इसके अलावा जो बाकी के तगड़े फीचर है जो कि ग्राहकों को ज्यादा तगड़े लगने वाले हैं जैसे कि व्हीकल टू लोड यानी कि आप अपनी nexon में एक प्लग दे रखा है उसमें आप प्लग लगा के आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट चला सकते हैं। 

इस में व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग भी होती है जैसे कोई Nexon EV  है वो आउट ऑफ चार्ज हो गई रास्ते में फस गई उस गाड़ी के पास जाओ और अपनी इलेक्ट्रिक कार  से उस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर लो। तो ये जो फीचर है ये लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ही देखने को मिलता हैं जैसा हमने nexon में देखा है वैसे ही पंच ईवी में भी होगा।

Tata Punch EV Pricing

बात करें इसकी प्राइसिंग की तो कंपनी ने अभी इसकी प्राइसिंग ऑन व्हील नहीं करा है सिर्फ बुकिंग ओपन किया है ₹ 21,000 के साथ।

एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो माना जा रहा है कि ₹11 – ₹12 लाख से इसका बेस वेरिएंट स्टार्ट हो सकता है अब एग्जैक्ट तो टाटा बता ही देगा कुछ दिनों में। 

Tata (ACTI.EV) PURE EV Architecture

ये गाड़ी मार्केट को चेंज करने का दमखम रखता है क्यूं की अभी तक जितने भी इलेक्ट्रिक कार्स आई है ना टाटा की उन सभीसे बहुत एडवांस हो गई है पंच ईवी।

टाटा की Nexon ev,Tiago ev  हो या Tigor ev वो एक्चुअल में पेट्रोल कार थी उसमें टाटा ने क्या किया अपनी मोटर लगाई और अपनी बैटरी लगाई उन कार को थोड़ा सा कन्वर्ट किया और मार्केट में निकाल दिया लोगों को पसंद आई वो बिकनी स्टार्ट हो गई।

लेकिन जो Tata Punch Electric car है वो टाटा के एक्टिव प्लेटफॉर्म जो कि इनका प्योर ईवी architecture (ACTI.EV) है उसपे बेस्ड होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है। यानी कि इस कार को कन्वर्ट वगैरह नहीं किया गया है इस कार को बनाया ही इलेक्ट्रिक कार गया है ।तो इसके वजह से बहुत ज्यादा डिफरेंट हो गई है ।

TATA.ev’s first pure EV architecture

इस ACTI.EV Architecture में हमे चार लेयर देखने को मिलता है।

  • Layer 1- पावर ट्रेन (Power Train)
  • Layer 2- चेसिस (Chassis)
  • Layer 3- इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर (Electrical Architecture)
  • Layer 4- क्लाउड कनेक्टिविटी(Cloud Connectivity)

Tata (ACTI.EV) PURE EV Platform Highlights 

  • 400 volts पर काम करता है
  • मल्टीपल बॉडी सपोर्ट है
  • रेंज 300-600 km
  • 4 व्हील ड्राइव 
  • 150 kw DC(फास्ट चार्जिंग)
  • 11kw AC (10min = 100 km)
  • V2V V2L चार्जिंग 
  • 5-star रेटिंग क्रैश टेस्ट में
  • 5G इनेबल्ड सिस्टम है
  • Level 2 ऑटोनोमस है 
निष्कर्ष 

टाटा की नई EV platform ACTI.EV और Tata Punch EV की बेहतरीन फीचर्स को देख के यही लग रहा है की ये गाड़ी मार्केट में आते ही बहुत धमाल मचाने वाली है और दूसरे बड़े कंपनीज की EV कार्स को सीधा टक्कर देने वाली है।

तो ये थी हमारी आर्टिकल New Tata Punch EV Price in India : फीचर्स, वेरिएंट्स,कलर ऑप्शन और टाटा ईवी प्लेटफार्म की पूरी जानकारी के ऊपर।

आशा करता हुं की आप को ये आर्टिस पसंद आई होगी।इस तरह की और भी ऑटो जगत से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Taazacharcha पर बने रहे।

ये भी पढ़े :

Leave a comment