Site icon Taaza charcha

3 best Affordable Low Budget Smart Electric Scooter: जिन्हे देखते ही उठा लेना चाहिए !

Affordable Low budget Smart Electric scooter

Affordable Low budget Smart Electric scooter

3 best Affordable Low Budget Smart Electric Scooter:तो 2024 के इस आर्टिकल में,आपको तीन ऐसे स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाला हूं जो कि ब्रांडेड कंपनी की तरफ से है लेकिन अफोर्डेबल बहुत ज्यादा है। ₹90000 से स्टार्टिंग होगी और ₹115000 तक हमें देखने को मिलेंगे। ऐसे तीन ऑप्शन मैं आपके लिए निकाल के लेके आया हूं।

देखते ही उठा लो भाई क्योंकि मार्च में फेम 2 सब्सिडी हटाने की रयूमर्स आ रही है और इनकी प्राइसिंग कभी भी चेंज हो सकती है,तो राइट टाइम हो जाता है इस साल की स्टार्टिंग मे इन स्कूटर्स को लेने का ।

तो चलिए देखते है कोन से वो तीन Low budget Smart Electric Scooter है जो हमें इस लिस्ट में देखने को मिलता है।

3 best Affordable Low Budget Smart Electric Scooter

1.Bajaj Chetak Urbane 2024

तो बात करते हैं सबसे पहला low budget Smart Electric scooter है बजाज चेतक अर्बन,बजाज चेतक का सबसे अफोर्डेबल एक्टिव स्कूटर हो जाता है।बजाज चेतक अर्बन 2024,इसके अंदर कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज किए गए है और कुछ चीजों को कम भी किया गया है जिसके वजह से इसकी प्राइसिंग बहुत ज्यादा अफोर्डेबल हो गई है।

Bajaj Chetak Urbane 2024 Design

इसके डिज़ाइन और लुक्स के बारे में बात करें तो एक क्लासिक सा लुक देता है ये स्कूटर,पर्सनली जो बहुत ज्यादा सुंदर लगता है। इसकी पेंट क्वालिटी भी बहुत लाजवाब है किसी भी अदर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ये पेंट क्वालिटी देखने को नहीं मिलती है इसके चार कलर देखने को मिल जाते हैं,ब्लैक,ग्रे,वाइट और इंडिगो ।12 इंच के व्हील देखने को मिलते हैं और आगे पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक है।

Bajaj Chetak Urbane 2024 Specification

बात करें स्पेसिफिकेशन की तो यहां पे मोटर जो है उसका नॉमिनल पावर है 3.8 kw,पीक पावर है 4.2 KW ।0 टू 40 जाने में लेता है 3.90 सेकंड और इसकी टॉप स्पीड है 63km/h। इस स्कूटर में आपको सिर्फ एक ही स्पीड मोड देखने को मिलता है जो कि है ईको मोड।

यहां पे जो रेंज है आईडीसी वाली वो 113 km है। बैटरी पैक यहां पे 3 kwh का है,जिसके ऊपर 3 साल या फिर 50000 किमी की वारंटी है। चार्जिंग टाइम पहले के मुकाबले थोड़ा सा बढ़ गया है क्योंकि यहां पे जो चार्जर है वो अब 650 वाट का है,जिससे ये 0% से 100% चार्ज हो जाता है 4 घंटे 50 मिनट में।

Bajaj Chetak Urbane 2024 Highlights and Features

स्कूटर की हाईलाइट या फीचर की बात करें तो यहां पे आपको एक फॉब कि देखने को मिल जाती है जो कि पर्सनली काफी सुंदर और प्रीमियम सी लगती है।स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए सिर्फ इसका पुश स्टार्ट बटन दबाओ और स्कूटर चल जाता है।

बूट स्पेस यहां पे 18 लीटर का है जो कि कम्फर्ट के हिसाब से थोड़ा सा कम है।और स्कूटर में आपको जो डिस्प्ले देखने को मिलती है वो राउंड सी है और वो एक एलसीडी डिस्प्ले है इसकी विजिबिलिटी थोड़ी सी कम है।

Bajaj Chetak Urbane 2024 Pricing

प्राइसिंग की बात करें तो वो है सिर्फ ₹115000 जो कि मेरे हिसाब से बहुत ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

Why you shoud Consider Bajaj Chetak Urbane 2024 ?

अब बात आता है इसे क्यों खरीदे क्या रीज़न है इसे खरीदने के तो,सबसे पहले तो इसकी बिल्ड क्वालिटी भाई स्टील बॉडी देखने को मिल जाती है आपको इसके अंदर इसके लुक्स भी अच्छी है पेंट क्वालिटी भी अच्छी है कुल मिला के आप कह सकते हो कि सुंदर टिकाऊ मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो वो यही है।

Some demerits of Bajaj Chetak Urbane 2024

अगर आपको ये सारे स्मार्ट फीचर ऐप कनेक्टिविटी चाहिए तो आपको अलग से इनका टैक पैक लेना पड़ेगा जो कि ऑप्शनल है।

अगर आप उसे लोगे तो भी स्कूटर चलेगा,नहीं लोगे तो भी चलेगा।उसके लिए आपको 8000 देने पड़ेंगे और उसके बाद आपके स्कूटर में व्हील होल्ड आ जाएगा,रिवर्स मोड आ जाएगा,फुल एप कनेक्टिविटी आ जाएगी इवन टॉप स्पीड भी बढ़ जाएगी। बिना टैक पैक के टॉप स्पीड है 63 km/h जैसे ही आप टैक पैक ले लोगे तो टॉप स्पीड हो जाएगी 73 km/h।

2.Ola S1X+

दूसरे नंबर पे आता है Ola का s1x plus जो कि इंडिया के अंदर सबसे Low budget Smart Electric Scooter है,इसके अलावा कोई भी इतना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है ही नहीं।

Ola S1X+ Design

डिजाइन वाइज देखें तो,जो पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर आते थे वैसे ही है भाई देखने में उनसे हल्की सी लुक थोड़ी डाउन है।आगे पीछे आपको स्टील व्हील देखने को मिलते हैं और यहां भी आपको ड्रम बेक देखने को मिलेंगे।

अगर कलर ऑप्शन के बारे में बात करें तो इसके अंदर आपको सात कलर देखने को मिल जाते हैं रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, फंक, स्टेलर,वॉग, प्रोक्लीन वाइट और लिक्विड सिल्वर।

Ola S1X+ Specification

स्पेक्स की बात करें तो यहां पे आपको हब मोटर देखने को मिल जाती है जिसका नॉमिनल आउटपुट है 2.7 kw और पीक आउटपुट है 6 kw। 0 टू 40 जने में लेता है 3.3 सेकंड ।टॉप स्पीड हो जाती है 90 kmp/h की ।इस में तीन स्पीड मोड देखने को मिल जाते हैं इको,नॉर्मल और स्पोर्ट्स ।

यहां पे रेंज आपको देखने को मिलेगी 125 km जो की ओला बोलता है रियल।लेकिन रियल में आपको 100km – 110km के बीच में देखने को मिल जाएगी।

बैटरी पैक यहां पे 3 KWh का है जिसपे 3 साल या फिर 40000 Km की वारंटी मिलता है।500 वॉट का पोर्टेबल चार्जर है,जिससे स्कूटर को फुल चार्ज करने में लगेंगे 7.5 घंटे।

Ola S1X+ Highlights and Features

हाइलाइट्स या फिर फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर का जो सबसे तगड़ा फीचर है 34 लीटर का बूट स्पेस।दूसरा बाकी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले यहां पे आपको फीचर्स ज्यादा देखने को मिल जाते हैं।

5 इंच की नॉन टच डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसमें आपको बेसिक से बेसिक सारी डिटेल देखने को मिल जाती है,ज्यादा एक्सपेक्ट मत करना।इसमें जो भी स्मार्ट फीचर्स हैं वो आपको मोबाइल एप्लीकेशन में देखने को मिलेंगे।

Ola S1X+ Pricing

इसकी प्राइसिंग हो जाती है ₹90000 एक्स शोरूम,जोकि बहूत अफोर्डेबल है इसके फीचर्स को देखते हुए।

Why you should consider Ola S1X+ ?

अब इसमें क्वेश्चन आता है इसे क्यों खरीदा जाना चाहिए तो देखो सबसे ज्यादा स्मार्ट फीचर यही स्कूटर दे रहा है इस प्राइस सेगमेंट के अंदर,जैसे मोबाइल अनलॉक हो गया,राइड स्टैटिक्स हो गए और भी बहुत सारी चीजें जो इनके मोबाइल एप्लीकेशन में आपको देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इनका फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी है।

₹90000 में ऐसा स्मार्ट इलेक्टिक स्कूटर नहीं देखने को मिलेगा।

Some Demerits of Ola S1X+

इस स्कूटर में चाबी से स्कूटर को लॉक या अनलॉक करने का कोई ऑप्शन नहीं है आपको इसे लॉक या अनलॉक करने केलिए बटन से पासवर्ड एंटर करना पड़ता है जो कि कोई इजी मेथड नहीं है,टाइम लगता है।उसमें दूसरा मेथड यहां पे ये होता है कि आप मोबाइल से करो तो आपके पास मोबाइल होना ही चाहिए।

और थोड़ी ग्लिचस ज्यादा होते हैं ओला के स्कूटर में बाकी कंपनियों से।

3.Ather 450s

इस लिस्ट में नंबर तीन पे है एथर का 450 s जिस पर रिसेंटली कंपनी ने ₹20000 घटा दिए हैं ।

Ather 450s Design

लुक्स वाइज बात करें तो स्कूटर का जो डिजाइन है बहुत ज्यादा स्पोर्टी फ्यूचरिस्टिक शार्प एजेस वाला है,अच्छा लगता है ।इस स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं और आगे पीछे आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

इसके अंदर भी आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं ब्लैक,ग्रे,वाइट और ग्रीन।

Ather 450s Specification

बात करें स्पेसिफिकेशन की तो यहां पे आपको मिड ड्राइव मोटर देखने को मिल जाती है,जिसकी पीक पावर 5.4KW है। 0 टू 40 जाने में लेता है 3.3 सेकेंड। टॉप स्पीड हो जाती है 90km/h की ।चार स्पीड मोड देखने को मिल जाते हैं स्मार्ट ईको,ईको,राइड और नॉर्मल।

रेंज की बात करें तो 90Km रियल वाली रेंज है,आईडीसी की 115 Km है। बैटरी पैक की बात करें तो वो है 2.9KWh का है,जिसके ऊपर आपको 3 साल या फिर 30000 किमी की वारंटी देखने को मिल जाती है। 300 – 350 वाट का चार्जर देखने को मिल जाता है जिसे 0 टू 100 ये चार्ज होगी 8 घंटे 36 मिनट में।

Ather 450s Highlights and Features

हाईलाइट या फिर फीचर्स की बात करें तो यहां पे आपको 7 इंच की नॉन टच डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलेगी।इसमें भी आपको बेसिक फीचर देखने को मिल जात हैं।

और इसके अंदर आपको एक नॉर्मल चाबी देखने को मिलती है जैसे आपको एक्टिवा,जुपिटर में देखने को मिलती है।तो बहुत से लोगों के लिए ये कॉन्वेनइएंट हो जाता है कि हां हमें तो पुराने वाली चाबी का आदत है।और इसके अलावा इस स्कूटर में हमको 22 लीटर का बूट स्पेस भी मिलजाता है।

Ather 450s Pricing

प्राइस की बात करें तो वो है ₹110000,पहले ₹130000 हुआ करती थी रिसेंटली 20000 घटा के इसकी प्राइसिंग हो गई है ₹110000 एक्स शोरूम।

Why you should Consider Ather 450s ?

अब क्यों खरीदें तो भाई ये एकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जाता है जो कि एलुमिनियम एलॉय चेसी के साथ आता है। स्कूटर लाइट वेट है बहुत ज्यादा एजाइल है स्कूटर कंट्रोल करने में मजा आता है और स्पोर्टी फीलिंग देता है।इस प्राइस रेंज में कोई भी अदर low budget Smart Electric scooter ऐसी राइड क्वालिटी नहीं देगा।

Some demerits of Ather 450s

स्कूटर के अंदर जो चार्जिंग टाइम है,कुछ ज्यादा ही है और यहां पे आपको कोई भी फीचर एक्स्ट्रा देखने को नहीं मिलेंगे।अगर आपको फीचर चाहिए तो आपको उनका प्रो पैक खरीदना पड़ेगा जिसके वजह से आपको ये सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे।

Conclusion

तो ये थे 3 best Affordable Low Budget Smart Electric Scooter जो कि 90000 से 115000 एक्स शोरूम प्राइस के अंदर आते हैं,और अभी मार्च में फेम 2 सब्सिडी हट सकती है,उससे पहले जो खरीदना है खरीद लो।

मेरे हिसाब से ये तीन ऐसे ऑप्शन हो जाते हैं जो कि बजट के अंदर है।₹115000 के अंदर है जो आपको कंसीडर करने चाहिए इनमें से कौन सा आपको लेना है वो आपकी नीड के अकॉर्डिंग आप सिलेक्ट कर सकते हो किसी के लिए बजाज चेतक अच्छा होगा,किसी के लिए एथर अच्छा होगा तो किसी के लिए ओला अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें:

Top Upcoming Two-Wheelers in India 2024: जाने इन सभी के कीमत,लॉन्च और फीचर्स के बारे में।

Exit mobile version