Table of Contents
Top 10 Budget Bikes under Rs 1 Lakh in India 2024:अगर आप लोगों का बजट है ₹1 लाख का वह भी ऑन रोड और वैसे में अगर आप लोगों को एक बाइक लेनी है जो कि आप लोगों के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो तो वो बाइक कौन सी हो सकती है,या फिर 1 लाख के बजट में ऐसी कौन सी बाइक्स है जो आज आ जाती है, उनकी क्या खूबियां है उनके अंदर क्या-क्या चीजें आप लोगों को मिलेगी,उनका माइलेज कितना होगा ,उसके अलावा उनका लेटेस्ट ऑनरोड प्राइस रेंज कितना है यह सारी डिटेल्स मैं आज आप लोगों के साथ इस आर्टिकल के अंदर शेयर करने वाला हूं।
तो चलिए देखते हैं इस Top 10 Budget Bikes under Rs 1 Lakh in India 2024 लिस्ट में कोनसी बाइक्स हमें देखने को मिलते है।
Top 10 Budget Bikes under Rs 1 Lakh in india 2024 list:
10.TVS Star City plus
टीवीएस स्टार सिटी प्लस एक कम्यूटर बाइक है और कम बजट अच्छा माइलेज और इसकी डिजाइनिंग भी बहुत ही अच्छी है।इसका वेट है 115 kg का और बाइक का माइलेज भी काफी अच्छा है जिसके वजह से खास करके यह बाइक पॉपुलर है इंडियन मार्केट में लाइक इसका रियल वर्ल्ड माइलेज आपको 70 kmpl से लेके 72 kmpl के बीच में मिल जाएगा।इसमें आपको 110 सीसी का एयरकूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 8.08 bhp का एंड 88.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक के अंदर चार गियर्स है और इंजन पहले से इंप्रूव हुआ है बट स्टिल अभी और भी इंप्रूवमेंट और रिफाइन मेंट बाकी है।प्राइस इसका बहुत ही अफोर्डेबल है लाइक इसका लेटेस्ट ऑनड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹88000 से लेके ₹95000 के बीच में।
सिटिंग पोजीशन राइडर एंड पिलियो दोनों की भी सही है। इसमें आपको ड्रम ब्रेक एंड डिस्क ब्रेक दोनों का भी ऑप्शन मिल जाएगा और आपकी सेफ्टी के लिए आपको इसके अंदर एसबीटी ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी मिल जाएगी बट बाइक की ब्रेकिंग थोड़ी सी वीक है क्यूंकि रियर ब्रेक का साइज थोड़ा सा छोटा है।
कुछ मॉडर्न यूजफुल फीचर्स आपको इसके अंदर मिल जाएंगे लाइक एलईडी हेडलाइट,मिक्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हब चार्जिंग सॉकेट ।
यह बाइक मैं उनको रिकमेंड करूंगा जिनको एक 110 सीसी की बाइक चाहिए जिसका माइलेज अच्छा हो,जो बाइक अफोर्डेबल हो,लुक एंड डिजाइनिंग भी अच्छी हो और कुछ मॉडर्न फीचर्स हो।
9.Hero passion Xtec
यह एक कम्यूटर बाइक है और यह बाइक मैं उनको रिकमेंड करूंगा जिनको सारे लेटेस्ट मॉडर्न फीचर्स चाहिए,सेफ्टी बहुत ही अच्छी चाहिए,अच्छा इंजन चाहिए और एक रिलायबल बाइक चाहिए तो इसका लेटेस्ट ऑनरोड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹98000 से लेके ₹102000 के बीच में।
इसका इंजन अब और भी ज्यादा रिफाइन हो गया है और यह बाइक के अंदर आपको 110 सीसी का एयर कूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 9 bhp का एंड 9.79 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक के अंदर चार गियर्स है और इसका माइलेज आप लोगों को 55kmpl से लेके 60 kmpl के बीच में मिल जाएगा ।
हीरो की बहुत सारी टेक्नोलॉजी आपको इसमें मिल जाएगी जैसे की बैंग एंगल और साथ में आप लोगों को फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी यह बाइक के अंदर मिल जाएगा ।बाइक का वेट है 117 kg का और यह बाइक में आप लोगों को आईबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी भी मिल जाएगी सीट इसकी बड़ी और स्पेशियस है बट सस्पेंशन थोड़ा और बेटर होना चाहिए था।
यह बाइक मैं यंगस्टर्स को या फिर कॉलेज स्टूडेंट्स को रिकमेंड करूंगा या फिर उन लोगों को जिन लोगों की बाइक बहुत ही ओल्ड हो गई है और उनको अभी बाइक अपग्रेड करनी है तो यह बाइक आपके लिए अच्छा चॉइस हो सकती है।
8.Bajaj platina 110 ABS
एक ऐसी बाइक चाहिए जिसका माइलेज बहुत ही अच्छा हो, जो लो बजट एंड मेंटेन करना इजी हो,अच्छा कंफर्ट होना चाहिए, उनको यह बाइक मैं रिकमेंड करूंगा और एक और बात कि यह बाइक इंडियन मार्केट में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है।
लुक यह बाइक का नॉर्मल है बट ग्राफिक्स एंड डिजाइन थोड़ी सी इंप्रूव हुई है।इसमें आपको 115.5 सीसी का एयर कूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 8.44 bhp का एंड 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करती है ।यह बाइक के अंदर पांच गियर्स है और इसका माइलेज आप लोगों को 75 kmpl से लेके 80 kmpl के बीच में आराम से मिल जाएगा।
इसके अंदर आप लोगों को कुछ अच्छे एंड मॉडर्न यूज़फुल फीचर्स भी मिल जाएंगे लाइक मिक्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस,एलईडी डीआरएस हैलोजन हेडलैंप हां सही सुना आप लोगों ने यह बाइक के अंदर आप लोगों को एबीएस मिल जाएगा जो कि इसके टॉप मॉडल में आता है और यह बाइक का लेटेस्ट ऑनरोड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹83,000 से लेके ₹1 लाख के बीच में है ।
बाइक का वेट है 119 kg का और सीट इसकी बहुत ही बड़ी एंड स्पेशियस है, जिसके ऊपर आराम से तीन लोग बैठ सकते हैं ।बाइक चलाने पर लाइट वेट फील होती है और यह बाइक को कंट्रोल करना भी इजी है और यह बाइक मैं उनको रिकमेंड करूंगा जिनको सेफ्टी बेस्ट चाहिए मेंटेनेंस सस्ता होना चाहिए और एक कंफर्टेबल बाइक चाहिए।
7.Honda Shine 100
यह एक कम्यूटर बाइक है और यह बाइक जस्ट रिसेंटली लांच हुई है बट यह बाइक मैं उनको रिकमेंड करूंगा जिनको एक ट्रस्टेबल एंड रिलायबल बाइक चाहिए जिसका इंजन अच्छा होना चाहिए।
तो होंडा शाइन 100 में आपको 100 सीसी का एयर कूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 7.61 bhp का एंड 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक के अंदर चार गियर्स है और जैसे मैंने आप लोगों को पहले ही बोला कि यह इंजन की रिफाइन मेंट सबसे बेस्ट है पूरे सेगमेंट के अंदर और यह बाइक माइलेज डिलीवर करती है 65 kmpl से लेकर 70 kmpl के बीच में ।इसका प्राइस रेंज है ₹78000 से लेकर ₹80000 ऑन रोड है।
दिखने में यह बाइक कुछ-कुछ शाइन 125 जैसी ही लगती है और हां इसकी सीट बड़ी एंड स्पेशियस भी है । मॉडर्न फीचर्स इसके अंदर आप लोगों को नहीं मिलेंगे और ओनली ड्रम ब्रेक का ऑप्शन ही आप लोगों को मिलेगा इसके अंदर बट आपकी सेफ्टी के लिए आपको इसके अंदर सीबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी मिल जाएगी साथ में यह बाइक की ब्रेक बकिंग भी अच्छी है और सीट हाइट लो होने के वजह से यह बाइक सबके लिए कंफर्टेबल बाइक है ।
यह बाइक मैं आपको रिकमेंड करूंगा अगर आप लोगों को एक बाइक चाहिए जो आप लंबे टाइम तक रखो तो और जो बाइक की बील्ड क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
6.Hero Splendor plus xtec
यह एक माइलेज बाइक है और यह बाइक मैं उनको रिकमेंड करूंगा जिनको एक अच्छी बीड क्वालिटी वाली और अच्छी एक इंजन वाली ट्रस्टेबल ऐंड रिलायबल बाइक चाहिए यह बाइक बहुत टाइम से इंडियन मार्केट में है और यह hero’s Splendor plus का अपडेटेड मॉडल है जिसके अंदर आप लोगों को काफी अच्छे लेटेस्ट मॉडर्न फीचर्स भी मिल जाएंगे।
इंजन की रिफाइन मेंट बहुत ही अच्छी है यह बाइक के अंदर आपको 97.2 सीसी का एयर कूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 7.9 bhp का एंड 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है।यह बाइक के अंदर चार गियर्स है और यह इंजन माइलेज डिलीवर करता है 65 kmpl से लेके 70 Kmpl के बीच में और यह बाइक में आपको अभी के लिए ओनली ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलेगा डिस ब्रेक का ऑप्शन नहीं है बट आपकी सेफ्टी के लिए आपको इसके अंदर आईबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी मिल जाएगी।
इसका लेटेस्ट ऑनरोड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹96000 से लेके ₹98000 के बीच में अगर आप लोगों का बजट थोड़ा सा कम है तो आप लोग इसके ओल्डर वर्जन या फिर नॉर्मल वर्जन के लिए जा सकते हो जिसका नाम है hero’s Splendor plus।
मैं आप लोगों को यह बाइक रिकमेंड करूंगा अगर आप लोगों को अच्छी सीटिंग पोजीशन वाली एक बाइक चाहिए जिसको मेंटेन करना बहुत ही इजी और सस्ता होने चाहिए स्पेयर पार्ट्स ऑल अराउंड इंडिया अवेलेबल होने चाहिए और अच्छे माइलेज वाली बाइक चाहिए ।
5.Honda Livo
ये एक कम्यूटर बाइक है और ये बाइक में उनको रिकमेंड करूंगा जिन को एक अच्छी और रिलायबल इंजन वाली बाइक चाहिए,जिसके अंदर मॉडर्न यूज़फुल फीचर्स तो होने ही चाहिए बट बाइक दिखने में भी बहुत ही अच्छी और स्पोर्टी दिखनी चाहिए।तो इसका लेटेस्ट ऑनरोड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹95000 से लेकर ₹1 लाख इसके टॉप मॉडल का ।इंजन इसका स्मूथ है एंड लो एंड मिड रेंज में पावर भी काफी अच्छा देता है ।
बाइक का वेट है 113 kg का और इसकी सीट कंफर्टेबल सीट है।आपको इसमें 110.51 ससी का एयर कूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 8.67 bhp का एंड 9.30 Nm टॉर्क जनरेट करता है ये बाइक के अंदर चार गियर्स है और ये इंजन माइलेज डिलीवर करता है 55 kmpl से लेके 60 kmpl के बीच में ।
ये बाइक में आपको ड्रम ब्रेक एंड डिस्क ब्रेक दोनों का भी ऑप्शन मिल जाएगा और साथ में आपकी सेफ्टी के लिए सीबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी भी मिल जाएगी ।सस्पेंशन सेटअप इसका बहुत ही अच्छा है और यह बाइक एक लाइट वेट बाइक होने के वजह से इसको सिटी ट्रैफिक में हैंडल करना बहुत ही इजी है यह बाइक मैं उनको रिकमेंड करूंगा जिनको एक बेस्ट वन 110 सीसी वाली बाइक चाहिए जो कि काफी लंबे समय तक चलनी चाहिए।
4.Hero Super Splendor
यह एक कम्यूटर बाइक है और यह बाइक मैं उनको रिकमेंड करूंगा जिनको बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी वाली बाइक चाहिए जिसके अंदर इंजन एक अच्छा होना चाहिए तो और सीटिंग पोजीशन भी कंफर्टेबल होनी चाहिए। तो वैसे भी सुपर स्प्लेंडर बीड क्वालिटी के वजह से पॉपुलर है इंडियन मार्केट के अंदर और इसमें आपको 125 सीसी का एयर कूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 10.7 bhp का एंड 10.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है ।
ये बाइक के अंदर पांच गियर्स है।सुपर स्प्लेंडर का लेटेस्ट ऑनड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹99000 से लेकर ₹105000 के बीच में अगर आप लोगों को थोड़े से अच्छे फीचर्स चाहिए तो आप लोग सुपर स्प्लेंडर xtec के लिए जा सकते हो बट उसकाऑनरोड प्राइस ₹1 लाख के बजट को क्रॉस करता है और यह बाइक माइलेज डिलीवर करती है 55 kmpl से लेके 60 kmpl के बीच में ।इसके अंदर आप लोगों को मिक्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद माइलेज इंडिकेटर,ऑटो सेल टेक्नोलॉजी जैसे अच्छे फीचर्स भी मिल जाएंगे।
बाइक का वेट है 123 kg का और सीट भी अच्छी है साथ में कंफर्टेबल भी है यह बाइक मैं आपको रिकमेंड करूंगा अगर आप लोगों को 1 लाख के बजट के अंदर एक अच्छी इंजन वाली 125 सीसी वाली बाइक चाहिए।
3.Bajaj CT 125X
ये एक कम्यूटर बाइक है और ये बाइक में उनको रिकमेंड करूंगा जिनको एक अफोर्डेबल और अच्छे माइलेज वाली 125cc बाइक चाहिए ।
इसमें आपको 125cc का एयरकूल इंजिन मिलजाएगा जोकि पावर प्रोड्यूस करता है 10.7 bhp का और 11 Nm टॉर्क जनरेट करती है।ये बाइक के अंदर पांच गियर्स है और ये इंजन सेम है पल्सर 125 के जैसा बट इसका प्राइस थोड़ा सा कम है।
इसका लेटेस्ट ऑनरोड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹94000 से लेकर ₹98000 के बीच में जोकि रियली अफोर्डेबल फॉर एक 125 सीसी की बाइक के लिए है और उतना ही नहीं यह बाइक माइलेज भी अच्छा डिलीवर करती है लाइक 60 kmpl से लेके 65 kmpl के बीच में।
यह बाइक का लुक थोड़ा बहुत एवी वाला है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है।यह बाइक मैं आपको रिकमेंड करूंगा अगर आप लोगों को एक लो मेंटेनेंस कॉस्ट वाली बाइक चाहिए जिसका इंजन अच्छा होना चाहिए जो पावर अच्छा डिलीवर करना चाहिए और साथ में अच्छा माइलेज भी डिलीवर करनी चाहिए।तो वैसे इसके लेटेस्ट मॉडल के अंदर आप लोगों को मोबाइल चार्जर भी मिल जाएगा।
2.Hero Glamour
यह एक कम्यूटर बाइक है और यह बाइक मैं उनको रिकमेंड करूंगा जिनको एक अच्छे इंजन वाली अच्छे कंफर्ट वाली अच्छे बिल्ड क्वालिटी वाली एंड अच्छे लुक वाली बाइक चाहिए तो ग्लैमर का लेटेस्ट ऑनरोड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹97000 से लेकर ₹102000 टॉप मॉडल का ।
इसमें आपको आईबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी और ऑटो सेल टेक्नोलॉजी जैसे अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे ।इसमें आपको एक 125 सीसी का एयर कूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 10.72 bhp का एंड 10.6 Nm टॉर्क जनरेट करती है ।
ये बाइक के अंदर पांच गियर है और यह इंजन सेम है सुपर स्प्लेंडर जैसा बट स्टिल इसका लुक एंड इसकी स्टाइलिंग थोड़ी सी और अच्छी है जिसके वजह से लोग इसको पसंद करते हैं और इंडियन मार्केट में यह बाइक बहुत अच्छे से सेल्स भी होती है ।
यह सबके साथ-साथ यह बाइक माइलेज डिलीवर करती है 55 kmpl से लेके 60 kmpl के बीच में। यह बाइक मैं आपको रिकमेंड करूंगा अगर आप लोगों को अच्छा कंफर्ट चाहिए एंड रिलायबिलिटी चाहिए।
1.Honda Shine 125
ये एक बेस्ट कम्यूटर बाइक है और यह बाइक 125 सीसी की कैटेगरी में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर बाइक है खास करके इंडियन मार्केट में लोग इसको आंख बंद करके लेते हैं। और मैं आपको रिकमेंड भी करूंगा अगर आप लोगों का बजट 1 लाख तक का ऑनरोड प्राइस तक का है तो,क्योंकि यह बाइक का लेटेस्ट ऑनरोड प्राइस रेंज है मेरे यहां पर ₹97000 से लेकर ₹101000 टॉप मॉडल का।इसमें 125 सीसी का बटर स्मूथ इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 10.59 bhp का एंड 11 Nm टॉर्क जनरेट करता है ।
यह बाइक के अंदर पांच गियर्स है और यह इंजन माइलेज डिलीवर करता है 60 kmpl से लेक 65 kmpl के बीच में। आपकी सेफ्टी के लिए आपको इसके अंदर होंडा की CBS ब्रेकिंग टेक्नोलोजी मिल जाएगी लेकिन फीचर्स इसके अंदर बहुत ही कम मिलेंगे ।ये बाइक की बिल्ट क्वालिटी बहुत ही अच्छी है और इसकी इंजन तो बेस्ट इन क्लास है।इसका वेट है 114 kg और सिटी में यह बाइक को चलाना और हैंडल करना बहुत ही इजी है ।
यह बाइक मैं आपको रिकमेंड करूंगा अगर आप लोगों को एक लॉन्ग लास्टिंग बाइक चाहिए जिसको मेंटेन करना भी इजी होना चाहिए और साथ में माइलेज भी अच्छा डिलीवर करनी चाहिए ।
Conclusion:
तो ये थे Top 10 Budget Bikes under Rs 1 Lakh in India 2024। आशा करता हुं की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने अपनी बाइक सिलेक्ट करने में आसानी हुई होगी और आपने अपना बेस्ट बाइक सिलेक्ट कर लय होगा। तो इसी तरह की बाइक्स और ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर बने रहें।
ये भी पढ़ें:
1.3 Best Affordable low budget Smart Electric Scooter