Realme 12 Pro 5G Series Price in India: डिजाइन,कैमरा फीचर्स,परफॉर्मेंस और कलर ऑप्शन की पूरी जानकारी।

Realme 12 Pro 5G Series Price in India: रियलमि के फैंस, तैयार हो जाओ क्योंकि Realme 12 Pro 5G series का लॉन्च इंडिया में होने वाला है, और वो भी इस महीने के ऐंड तक।ये लाइनअप Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के बदले में आने वाला है, और इसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ मॉडल शामिल होंगे।

ट्विटर पे कुछ टीजर्स में रियलमी ने एक जबरदस्त कॉलेबोरेशन किया है लग्जरी वॉचमेकर Ollivier Saveo के साथ। रियलमी 12 प्रो सीरीज का कमिटमेंट है की वो टेक्नोलोजी और शान को एक साथ लेकर आएगा। लीक्ड इमेजेस में दिख रहा है की एक कमाल का ब्लू वेरिएंट आने वाला है, जो Rolex watch के डायल को याद दिलाता है, इस कॉलेबोरेशन की खूबसूरत डिटेल्स को दिखाते हुए।

Realme 12 Pro 5G Series Design

रियलमी ने ऑफिशियली Realme 12 Pro मॉडल का डिजाइन अनवेल किया है, जिसमे एक सबमरीन ब्लू कलर ऑप्शन है। बैक पैनल पे एक सेंटर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जो एक गोल्डन डायल से सराउंड है, जो की लग्जरी का एहसास दिलाता है। रियर पैनल में एक वर्टिकल गोल्डन लाइन भी है, साथ में हैंडसेट के राइट एज पे गोल्डन पावर बटन और वॉल्यूम रोकर भी दिखाई देते हैं।

Realme 12 Pro 5G Series Camera Features

एक और ट्विटर पोस्ट में, रीलमी ने कन्फर्म किया है की रियलमी 12 प्रो सीरीज में हमे Sony IMX890 प्रायमरी सेंसर विथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 24mm फोकल लेंथ के साथ आएगा। इसमें एक OV64B सेंसर भी है, जिसमे पेरिस्कोप शूटर है जो 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। कै1मरा सिस्टम में एक 3x पोर्ट्रेट मोड भी है जिसका फोकल लेंथ 71mm है, जिससे एक अलग लेवल का फोटोग्राफी एक्सपीरियंस होगा.

Realme 12 Pro 5G Series Power And Performance

रयूमर्स के हिसाब से बसे रियलमी 12 प्रो में स्नैपड्रेगन 7s Gen 2 SoC होगा, जो की एक सीमलेस परफॉर्मेंस एंस्योर करेगा। फोन्स में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स और बड़े 5,000mAh के बैटरीज होने का एक्सपेक्टेशन है, जो एक पावरफुल यूजर एक्सपीरियंस देने वाला है। रियलमी 12 + में एक 64-मेगापिक्सल ओमनिविजन OV64B सेंसर भी आने वाला है, साथ में एक 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ.

Realme 12 Pro 5G Series Colour Option and Launch date

जैसे की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है, ऑफिशियल वेबसाइट पे Realme 12 Pro series का लैंडिंग पेज जनवरी लॉन्च को टीस कर रहा है। डेट तो कन्फर्म नही है, लेकिन सुधांशु अंभोर ने सजेस्ट किया है की फोन्स 31st जनवरी को 12pm IST पे लॉन्च हो सकते हैं।

Realme 12 Pro model नेविगेटर बीज और सबमरीन ब्लू कलर में आने वाला है, जबकि Realme 12 Pro+ एक और एक्सप्लोरर रेड शेड में आ सकता है. दोनो मॉडल्स 8GB + 128GB और 8GB + 256GB कंफीग्रेशंस में लॉन्च होने वाले हैं, और बसे मॉडल में एक 12GB + 256GB ऑप्शन भी हो सकता है।

Realme 12 Pro 5G Series Price in India

इन फोन्स की एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करे तो Realme pro वर्जन का प्राइस ₹18k – ₹20k और Realme pro+ वर्जन का प्राइस 24k – ₹30k तक होने का अनुमान है।

Conclusion:

आशा करता हु की इस आर्टिकल से आप सभिको Realme 12 Pro 5G Series Price in India:डिजाइन, कैमरा फीचर्स,परफॉर्मेंस और कलर ऑप्शन के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़ें:

Top 20+ Best Upcoming Mobile Phones in January 2024: चलिए जाने क्या है इन सभी फ़ोन्स की फीचर्स

Leave a comment